प्रजापिता ब्रह्मा का मनाया स्मृति दिवस
07:51 AM Jan 19, 2024 IST
भिवानी की रूद्रा कालोनी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा में विचार प्रकट करती रजनी बहन। -हप्र
Advertisement
भिवानी (हप्र)
Advertisement
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रुद्रा कॉलोनी में संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा कापुण्य स्मृति दिवस मनाया गया, जिसमें शाखा संचालिका बीके रजनी बहन ने कहा कि यज्ञ पिता ब्रह्मा जिनका लौकिक नाम दादा लेखराज था, जिन्होंने अपने जीवन को उदाहरण स्वरूप बनाते हुए समाज सेवा के कार्य में हड्डी-हड्डी को स्वाहा कर दिया। इस मौके पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सचिव ज्योति मित्तल ने आह्वान किया कि हम भी प्रजापिता ब्रहा के बताए रास्ते पर चलकर विश्व के आगे लाइट हाउस की तरह कार्य करें। इस मौके पर बीके कमल, बीके रोनित, बीके सज्जन, बीके राजकुमार, बीके ऋषभ व तिगड़ाना हालुवास बीरण हरिपुरा मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement