For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डीएससी वर्ग को अलग से आरक्षण देने पर मनाई खुशी

11:46 AM Oct 19, 2024 IST
डीएससी वर्ग को अलग से आरक्षण देने पर मनाई खुशी
भिवानी में डीएससी वर्ग को अलग से आरक्षण देने पर खुशी मनाते समाज के लोग। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 18 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा प्रदेश में लंबे समय से अनुसूचित जाति के वंचित वर्ग (डीएससी) ने सड़कों पर उतरकर अनुसूचित जाति के कुल 20 प्रतिशत आरक्षण में से 10 प्रतिशत आरक्षण अलग से किए जाने की मांग उठाते रहे है जिसे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने चुनावी घोषणाओं को पूरा करते हुए लागू कर दिया है। अपने दूसरे कार्यकाल के पहले ही दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डीएससी समाज से संबंधित 34 जातियों के समूह को 10 प्रतिशत अलग से कोटा दिए जाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर शुक्रवार को डीएससी समाज के लोगों ने बावड़ी गेट पर खुशी जताई तथा मुख्यमंत्री का धन्यवाद जताते हुए इसे अनुसूचित जाति के वंचित वर्ग को सीधा लाभ पहुंचने की बात कही।
इस मौके पर कबीर देव शिक्षा जागृति समिति के प्रधान भगवानदास कालिया, शिव धर्मशाला बावड़ी गेट के प्रधान अनिल डाबला, शिव धर्मशाला बावड़ी गेट के उपप्रधान अनिल पेंटर, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र इंदौरा, जीतू पतित पावन पाठशाला के प्रधान राजेश डाबला, उपप्रधान राजू सोलंकी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में अनुसूचित जाति को कुल 20 प्रतिशत आरक्षण था, लेकिन इसका अधिकतर लाभ अनुसूचित जाति वर्ग-बी के लोग उठाते रहे है। अनुसूचित वर्ग-ए में शामिल 34 जातियों के समूह को अब तक सिर्फ उच्च शिक्षा में ही अलग से 10 प्रतिशत आरक्षण मिलता था। अब वह मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा अनुसार सरकारी नौकरी में भी लागू कर दिया है। इससे लंबे समय से वंचित यह वर्ग सरकारी नौकरियों में जाकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा पाएगा। इस अवसर पर दीपक सोलंकी, राजू वाल्मीकि, मदन नागर, कमलेश, सुभाष डाबला, जसवंत डाबला, सौकी डाबला, सुरेंद्र, संदीप, विनय सिंह, सावित्री, बबली, कृष्णा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

एससी समाज में वर्गीकरण करने पर जताया आभार

चरखी दादरी (हप्र) : कोर्ट द्वारा एससी समाज में वर्गीकरण करके आरक्षण लागू किए जाने के निर्णय को लागू करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का समाज के लोगों ने आभार व्यक्त किया है। धानक जनकल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष संदीप खरकिया ने कहा कि करीब 18 साल की लंबी लड़ाई के बाद पूरे भारतवर्ष में सबसे पहले सीएम नायब सिंह सैनी की सरकार ने वंचित समाज के लोगों को अप वर्गीकरण करके आरक्षण देने का काम किया है जिससे आने वाले समय में इस प्रदेश के तमाम गरीबों को फायदा होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement