मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सौ सफल रोबोटिक सर्जरी का मनाया जश्न

08:55 AM Jul 19, 2024 IST
सोहाना अस्पताल में एक सौ रोबोटिक सर्जरी पूरी करने के बाद अनुभव साझा करते डॉक्टर और मरीज।
Advertisement

मोहाली, 18 जुलाई (हप्र)
सोहाना अस्पताल, सेक्टर 70 ने अस्पताल में एक सौ सर्जरी के सफल समापन का जश्न मनाया। केवल छह महीनों में इतनी सफल सर्जरी रोबोटिक्स सर्जरी में एक महत्वपूर्ण जीत है। इस अवसर पर कैंसर, यूरोलॉजी, स्त्री रोग और सामान्य जटिल रोबोटिक्स सर्जरी के मरीजों ने अपने अनुभव साझा किए और इस तकनीक के सकारात्मक परिणामों को साझा किया। इस अवसर पर सोहाना अस्पताल के ट्रस्ट सचिव गुरमीत सिंह ने मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा निरंतर प्रयास सभी मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना रहा है, जिसे हम इस सर्जिकल रोबोट की उत्कृष्टता के साथ पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1995 में अपनी स्थापना के बाद से सोहना अस्पताल, मोहाली ने नयी तकनीको को शुरू करने को प्राथमिकता दी है। जिसके कारण आज सोहाना अस्पताल 28 सुपर स्पेशलिटीज वाला एक स्थापित 400 बिस्तरों वाला अस्पताल है। इस मौके पर सोहाना हॉस्पिटल में एक सौ रोबोटिक सर्जरी पूरी करने के बाद मरीजों ने भी अपने-अपने अनुभव साझा किये।

Advertisement
Advertisement
Tags :
रोबोटिक सर्जरी
Advertisement