मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इको फ्रेंडली होली मनाओ और पर्यावरण बचाओ : बंसल

08:22 AM Mar 11, 2025 IST
भिवानी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी, स्टाफ सदस्य। -हप्र

भिवानी, 10 मार्च (हप्र)
अणुव्रत समिति द्वारा श्रीराम पाठशाला में इको फ्रेंडली फेस्टिवल आयोजित किया गया। समिति के अध्यक्ष रमेश बंसल ने कहा कि इको फ्रेंडली होली मनाकर हम पर्यावरण को बचा सकते हैं। उन्होंने बच्चों को होली के नाम पर हुड़दंग न करने, पानी का अपव्यय न करने तथा बम और पटाखे न चलाने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि पानी वाले रंगों में केमिकल होने से यह त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं और गीले रंगों को साफ करने में काफी पानी व्यर्थ बह जाता है। उन्होंने बच्चों को बम और पटाखों से दूर रहने की अपील भी की और बताया कि पटाखे चलाने से जहां पर्यावरण दूषित होता है और अनेक दुर्घटनाएं भी हो जाती है। जिससे अनेक बच्चे अपंग हो जाते हैं। समिति के मंत्री बृजेश आचार्य ने बच्चों को अणुव्रत आचार्य संहिता अपनाने की अपील की। वर्तमान समय में चल रही वार्षिक परीक्षाओं में सभी बच्चों ने नकल न करने का भी संकल्प लिया। इस मौके पर नरेश बंसल, देवेंद्र परमार एडवोकेट, बैजनाथ जैन, संगीता अरोड़ा तथा अनिल सिंगला सहित आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement