प्रकृति मां का ध्यान रखते हुए मनाएं पटाखा रहित दिवाली : रणदीप कादियान
पानीपत, 30 अक्तूबर (हप्र)
पानीपत शहर में जीटी रोड स्थित आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में दिवाली के उपलक्ष्य पर बुधवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्कूल के प्रधान आर्य रणदीप कादियान ने बतौर मुख्य अतिथि और कोषाध्यक्ष महताब मलिक, सिवाह गौशाला के प्रधान रविंद्र कादियान व आर्य समाज काबडी के उप प्रधान ओम दत्त आर्य ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की। समारोह में स्कूल के सभी शिक्षकों व स्टाफ का आर्य रणदीप कादियान प्रधान व प्रबंधक समिति के अन्य पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर आर्य रणदीप कादियान ने कहा कि शिक्षा विकास की धुरी है और आधुनिक शिक्षा के अभाव में सुखी जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। रणदीप कादियान ने कहा कि हमारी जीवनशैली प्रकृति के संरक्षण को समर्पित होनी चाहिए। उन्होंने सभी शिक्षकों व स्टाफ को दीपों के पर्व दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें प्रकृति मां का ध्यान रखते हुए पटाखा रहित दिवाली मनानी चाहिए। रणदीप कादियान ने सभी शिक्षकों से विशेष तौर पर आह्वान किया कि वे अपने आसपास के लोगों को भी पटाखा रहित दिवाली मनाने के लिये प्रेरित करें।