गाजा में संघर्ष विराम, लोगों ने मनाया जश्न
दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 19 जनवरी (एपी)
फलस्तीन के चरमपंथी समूह हमास ने उन तीन महिला बंधकों के नाम जारी कर दिए जिन्हें वह रविवार को रिहा करने की योजना बना रहा है। बंधकों के नाम जारी करने के साथ ही संघर्ष विराम को लेकर गतिरोध दूर हो गया। इस्राइल ने कहा कि गाजा में संघर्ष विराम प्रभावी हो गया है। हमास की ओर से बंधकों की सूची जारी नहीं किए जाने के कारण इसमें लगभग तीन घंटे की देरी हुई। संघर्ष विराम के प्रभावी होते ही युद्ध वाली जगहों पर जश्न मनाया गया और कुछ फलस्तीनी अपने घरों की ओर लौटने लगे। इससे पहले इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास जब तक कई फलस्तीनी कैदियों के बदले में रिहा किए जाने वाले तीन बंधकों की सूची नहीं दे देता, तब तक गाजा में संघर्ष विराम प्रभावी नहीं होगा।
हमास ने नाम सौंपने में देरी के लिए ‘तकनीकी कारणों’ का हवाला दिया। इस बीच, इस्राइल के सुरक्षा मंत्री इतमार बेन-ग्वीर की पार्टी ने कहा कि उसके कैबिनेट मंत्रियों ने संघर्ष विराम के विरोध में रविवार को अपने इस्तीफे सौंप दिए।