फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेगा सीडीएलयू पत्रकारिता विभाग
सिरसा (हप्र) : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार बंसल ने मंगलवार को अपने कार्यालय में सिने फाउंडेशन हरियाणा द्वारा महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में 4 व 5 अप्रैल, 2025 को होने वाले हरियाणा फिल्म महोत्सव-2025 के पोस्टर का विमोचन किया। डॉ. राजेश बंसल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फिल्मों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है और यह समाज को दिशा व दशा देने का कार्य करती है। कुलसचिव ने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों को केंद्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी डॉक्यूमेंट्री अथवा फिल्म बनाकर समाज को जागरूक करना चाहिए। इस कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक डॉ. अमित सांगवान द्वारा किया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज के डीन प्रोफेसर सुशील कुमार, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सेवा सिंह बाजवा, विभाग के प्राध्यापक डॉ. रविंद्र सहित विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे।