For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीजीआईडीएस में सीडीई ‘बियॉन्ड द आई’ कार्यक्रम आयोजित

09:28 AM May 07, 2025 IST
पीजीआईडीएस में सीडीई ‘बियॉन्ड द आई’ कार्यक्रम आयोजित
Advertisement

रोहतक, 6 मई (हप्र)
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज (पीजीआईडीएस) में पेडोडोंटिक्स और प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग ने ‘बियॉन्ड द आई: द रोल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन अर्ली डिटेक्शन ऑफ डेंटल कैरीज’ शीर्षक से एक दिवसीय सतत दंत चिकित्सा शिक्षा (सीडीई) कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डॉ एचके अग्रवाल, निदेशक डॉक्टर एसके सिंघल व प्राचार्य डॉक्टर संजय तिवारी ने दीप प्रचलित करके किया।
यह कार्यक्रम इंडियन सोसायटी ऑफ पेडोडोंटिक्स एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री के तत्वावधान में आयोजित किया गया था और इसमें 340 से अधिक छात्रों और दंत चिकित्सा पेशेवरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पीडोडोंटिक्स विभाग अध्यक्ष डॉ रितु ने बताया कि विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों - जिनमें ओरल मेडिसिन, ओरल सर्जरी, प्रोस्थोडोंटिक्स, कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री, ऑर्थोडोंटिक्स, पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री और ओरल पैथोलॉजी शामिल हैं, उन्होंने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे अंतर-विभागीय शैक्षणिक सहयोग को
बढ़ावा मिला।

Advertisement

Advertisement
Advertisement