For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Clean Gurugram Campaign-गार्बेज ट्रॉली पर रहेगी सीसीटीवी की नजर, कचरा फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

01:57 AM Dec 20, 2024 IST
clean gurugram campaign गार्बेज ट्रॉली पर रहेगी सीसीटीवी की नजर  कचरा फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को मंडल आयुक्त आरसी विढान ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम को लेकर बैठक करते हुए । -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 19 दिसंबर (हप्र) : शहर को साफ-सुथरा बनाने (Clean Gurugram Campaign) की दिशा में जिला प्रशासन व नगर निगम गुरुग्राम तेजी से कार्य कर रहा है। इसके तहत वार्ड वाइज एचसीएस अधिकारियों को निगरानी के लिए नोडल अधिकारी लगाया हुआ है। ये प्रतिदिन अपने-अपने वार्डों का दौरा करके सफाई व्यवस्था को बेहतर कराने में जुटे हुए हैं। कई स्थानों पर यह देखने में आया है कि गार्बेज ट्रॉली खड़ी होने के बावजूद भी कुछ लोग जमीन पर कचरा डाल देते हैं, जिससे सफाई व्यवस्था खराब हो रही है। ऐसे लोगों की निगरानी करने के लिए अब तीसरी आंख अर्थात सीसीटीवी लगाए जाएंगे, जो कचरा फैलाने वालों की पहचान करेंगे।

Advertisement

समीक्षा बैठक में लिया निर्णय

गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान की अध्यक्षता में आयोजित ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग व अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह सहित वार्ड वाइज नियुक्त एचसीएस नोडल अधिकारी व निगम की स्वच्छता शाखा के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Clean Gurugram Campaign-वार्ड में एक करोड़ रूपए की राशि

बैठक में बताया गया कि प्वाइंटों पर निगम द्वारा गार्बेज ट्रॉलियां खड़ी की गई हैं, ताकि (so that ) जमीन पर कचरा न फैले। स्वच्छता टीमें प्रतिदिन गार्बेज ट्रॉली को खाली कर रही हैं, लेकिन कई स्थानों पर लोग कचरे को जमीन पर फेंक देते हैं। मंडलायुक्त ने इन लोगों की पहचान व उन पर कार्रवाई करने के लिए जीवीपी पर सीसीटीवी लगाने का सुझाव दिया। ताकि कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना व एफआईआर दर्ज करने संबंधी कार्रवाई की जा सके।

Advertisement

मुख्य सचिव ने की गुरुग्राम की समस्याओं के समाधान के लिए समन्वय बैठक

'अवैध डंपिंग पर करेंगे कार्रवाई'

इस बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मलबे व कचरे की अवैध डंपिंग को रोकने के लिए नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्तों व सहायक पुलिस आयुक्तों की टीमें गठित करके कार्रवाई शुरू की जाए। ये टीमें दिल्ली से आने वाले कचरा वाहनों को पकड़कर उन्हें जब्त करने के साथ ही ऐसे वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगी, जो बल्क वेस्ट जनरेटरों के यहां से कचरा उठाकर सार्वजनिक स्थानों पर डाल देते हैं।

Clean Gurugram Campaign- वार्ड में एक करोड़ होंगे खर्च

बृहस्पतिवार को हुई बैठक के दौरान ( During the meeting) मंडलायुक्त ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। इसके तहत लगातार 2 माह तक बेहतर स्वच्छता बनाए रखने वाले वार्ड में एक करोड़ रूपए की राशि के विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके अलावा, एक माह तक बेहतर स्वच्छता बनाए रखने वाले वार्ड में विकास कार्यों पर 50 लाख रूपए की राशि खर्च की जाएगी।

बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि वे जल्द ही निगमायुक्त व जिला उपायुक्त के साथ शहर का दौरा करके सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कम से कम 10 हजार टन सीएंडडी वेस्ट उठाने की व्यवस्था की जाए।

Advertisement
Tags :
Advertisement