मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बापू धाम कालोनी में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

08:39 AM Sep 08, 2023 IST

मनीमाजरा, 7 सितंबर (हप्र)
बापूधाम कलोनी सेक्टर 26 चंडीगढ़ में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए सांसद मनीष तिवारी ने अपने सांसद निधि कोष से करीब ढाई लाख रुपए की राशि जारी की है। उन्होंने चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर को लिखे एक पत्र में ढाई लाख रुपये की राशि से कालोनी में सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है । यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बापूधाम रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण लाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मनीष तिवारी सांसद से मिलकर बापूधाम में खराब कानून व्यवस्था और कालोनी में बढ़ती हुई चोरियों के बारे में बताया था और कैमरे लगवाने की मांग की थी, जिसे मनीष तिवारी ने मंजूर कर लिया और चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर को राशि जारी कर दी।
डिप्टी कमिश्नर ने नगर निगम के चीफ इंजीनियर को तुरंत इसका अनुमानित राशि बनाने को लिखा है। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण लाल , महासचिव जेपी चौधरी ने मनीष तिवारी का बापूधाम में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए राशि देने का आभार व्यक्त किया है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement