For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोहाली में संवेदनशील स्थानों पर भी लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

08:45 AM Nov 10, 2024 IST
मोहाली में संवेदनशील स्थानों पर भी लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
मोहाली में नये लगाए गए सीसीटीवी कैमरे ।
Advertisement

मोहाली, 9 नवंबर (निस)
पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा मोहाली शहर में ट्रैफिक लाइटों के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान काटे जा सकें और साथ ही इससे क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं और अन्य घटनाओं पर भी नजर रखी जा सके। ट्रैफिक लाइट्स के साथ-साथ मोहाली शहर के रणनीतिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर भी काम चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में एसएसपी मोहाली दीपक पारीक ने मोहाली नगर निगम कमिश्नर टी. बेनिथ और पंजाब हाउसिंग कारपोरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मोहाली के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों, बाजारों विशेषकर फेज-3बी2, फेज-7, फेज-5, फेज-10 और अन्य ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विचार किया गया, जिनसे बड़े क्षेत्र की निगरानी की जा सके। पंजाब हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा मोहाली में ट्रैफिक लाइटों के साथ-साथ सीसीटीवी लगाने का काम किया जा रहा है जो काफी हद तक पूरा हो चुका है और यह काम अभी भी जारी है । इस मामले में मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह ने शुक्रवार को डिप्टी कमिश्नर, एसएसपी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर इस काम को जल्द पूरा करने को कहा है। इसके साथ ही मोहाली के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी ट्रैफिक लाइटें लगाने की योजना शुरू कर दी गई है। ये सीसीटीवी कैमरे पंजाब हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा लगाए जाएंगे जबकि इनकी लोकेशन मोहाली पुलिस देगी और जहां भी संभव होगा नगर निगम इन्हें कनेक्शन देगा।

Advertisement

"पूरे मोहाली में कई अन्य स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और यह काम अभी 40 प्रतिशत ही पूरा हुआ है क्योंकि पूरे एयरपोर्ट रोड पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। इसके बाद अन्य संवेदनशील स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे और उनके साथ सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए जाएंगे। मोहाली को अपराध मुक्त शहर बनाने के लिए ये प्रयास किए जा रहे हैं।"
-कुलवंत सिंह, विधायक, मोहाली
"मोहाली नगर निगम अपने क्षेत्र में जहां भी संभव हो, ट्रैफिक लाइट पॉइंटों पर लगे कैमरों के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों का कनेक्शन प्रदान करेगा।"
-टी. बेनिथ, कमिश्नर नगर निगम मोहाली
Advertisement
Advertisement