मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मजीठिया की बैरक में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे

09:33 AM Jul 08, 2025 IST

संगरूर, 7 जुलाई (निस)
आय से अधिक संपत्ति मामले में न्यू नाभा जेल में बंद शिरोमणि अकाली दल के नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की बैरक में कैमरे लगाए गए हैं।
सरकार का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से मजीठिया की बैरक में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, जेल पहुंचते ही बिक्रम मजीठिया का ब्लड प्रेशर बढ़ गया जिस के चलते रात भर मजीठिया को नींद नहीं आई।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि जेल में बिक्रम मजीठिया को किसी भी तरह की कोई वीआईपी सुविधा नहीं दी जाएगी। जो खाना आम कैदियों को मिलता है, वैसा ही खाना मजीठिया को भी मिलेगा। उन्हें बाकी कैदियों की तरह नीचे जमीन पर ही सोना पड़ेगा। हालांकि इससे जुड़े मामले की 8 जुलाई को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई है। उल्लेखनीय है कि बिक्रम सिंह मजीठिया का छह तारीख को पुलिस रिमांड खत्म हो गया था। इसके बाद मोहाली अदालत ने उन्हें 19 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में न्यू नाभा जेल भेज दिया था।

Advertisement

Advertisement