बापू धाम में लगे सीसीटीवी कैमरे
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 जुलाई (हप्र)
बापू धाम कॉलोनी के निवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सांसद मनीष तिवारी ने अपने संसदीय कोटे से जारी फंड से क्षेत्र में लगाए गए 51 सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एच.एस. लक्की, कृष्ण लाल बापूधाम और कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे । सांसद ने कहा कि वह लोकसभा क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने को सबसे महत्वपूर्ण मानते हैं। इसलिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे और अन्य विकास कार्यों के लिए फंड जारी किए जा रहे हैं। इसके तहत उन्होंने अपने संसदीय कोटे से यहां सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 5 लाख रुपए की ग्रांट दी है, उन्होंने कहा- शहर के विकास के लिए फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी, डिप्टी मेयर तरुणा मेहता, हरमेल केसरी, कृष्ण प्रधान, कृष्णन कुमार लारा, राजदीप सिद्धू , सुमन लता वैद, रानो देवी, मोहम्मद सुलेमान, अमृतलाल काला, येकी कालिया, दाऊद अहमद, हाजी यमस, आशु वैद, अजय शर्मा, वसीम मीर, मोहम्मद इमरान भी मौजूद थे।