कांवड़ियों के रूट पर लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे, मुख्य मार्गों की ड्रोन से होगी निगरानी
सोनीपत, 5 जुलाई (हप्र)
कांवड़ यात्रा के सुचारू संचालन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्य कांवड़ मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। कांवड़ यात्रा 10 से 23 जुलाई तक होगी, जिसमें हजारों कावड़िए गोमुख, गंगोत्री, ऋषिकेश और हरिद्वार से गंगाजल लाकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था, यातायात, चिकित्सा और सामाजिक समरसता बनाए रखने को लेकर विशेष योजना तैयार की गई है। पुलिस ने हर मोर्चे पर चाक-चौबंद व्यवस्था की है और सभी संबंधित इकाइयों को अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही रोडमैप भी तैयार किया गया है। यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के ट्रैफिक जाम से बचाव के लिए वैकल्पिक रूटों का संचालन किया जाएगा। विशेष पेट्रोलिंग टीमों, पीसीआर, राइडर और चौकियों को सक्रिय किया गया है। सभी प्रमुख चौराहों और मार्गों पर ट्रैफिक स्टाफ की तैनाती की जाएगी।
कांवड़ियों के रूट पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं, जबकि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। शराब, हथियार और उत्तेजक सामग्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साउंड सिस्टम की ध्वनि सीमा और अनुमतियों की सख्त निगरानी होगी। श्रद्धालुओं के लिए पहचान-पत्र और मोबाइल नंबर समेत रजिस्ट्रेशन स्लिप अनिवार्य होगी। साइबर सेल और खुफिया एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी तरह की अफवाह, सामाजिक असहमति या उकसावे से निपटा जा सके। वहीं, कांवड़ियों के मार्गों पर पड़ने वाले गांवों और शहरों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल टीमें अलर्ट पर रहेंगी। फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और पीने के पानी के टैंकरों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
सड़क से 50 फीट दूर लगेंगे शिविर
यात्रा का प्रवेश एनएच-71ए (पानीपत –गोहाना–रोहतक मार्ग), एनएच-334बी (कांधला–बड़ौत–गढ़ मिरकपुर मार्ग), एनएच-44 (गाजियाबाद–कुंडली– दिल्ली मार्ग) शामिल हैं। इन मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यात्रा के निर्बाध संचालन के लिए ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान तैयार किया गया है। शिविर मुख्य सड़क से कम से कम 50 फीट दूर और सड़क की बाईं ओर लगेंगे। हर शिविर में सीसीटीवी अनिवार्य होंगे। एलपीजी सिलेंडर, धारदार हथियार, भाले वगैरह प्रतिबंधित रहेंगे। पानी की बाल्टी या सैंड बैग्स की व्यवस्था जरूरी है। कांवड़ियों की सूची व मोबाइल नंबर शिविर प्रभारी द्वारा तैयार की जाएगी। सभी शिविरों की पूर्व पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य है।