सीबीएसई के नये परीक्षा पैटर्न में पंजाबी को मिटाने का प्रयास : हरजोत बैंस
नयी दिल्ली, 26 फरवरी (एजेंसी)
पंजाब सरकार ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नए मसौदा मानदंडों में विषय सूची से ‘पंजाबी’ को हटा दिया है। जबकि बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि यह सूची सांकेतिक है और किसी भी विषय को हटाया नहीं जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मसौदा मानदंडों में 13 अन्य भाषाओं का उल्लेख नहीं है और इस पर जोर दिया कि उनकी पढ़ाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि 13 अन्य भाषाएं रूसी, नेपाली, लिंबू, लेप्चा, सिंधी, मलयालम, ओडिया, असमिया, कन्नड़, कोकबोरोक, तेलुगु, अरबी और फारसी हैं।
वहीं, पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आरोप लगाया कि नयी नीति में पंजाबी को विषय सूची से हटाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार भाषा पर किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी।’ हालांकि, सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि विषयों की सूची में कोई बदलाव नहीं होगा।