मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीबीएसई टॉपर्स को किया सम्मानित

06:58 AM Dec 19, 2024 IST
पंचकूला में बुधवार को सतलुज पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक समारोह के शुभारंभ के मौके प्रस्तुति देते बच्चे। -हप्र

पंचकूला, 18 दिसंबर (हप्र)
सतलुज पब्लिक स्कूल ने अपने दो दिवसीय वार्षिक समारोह सतलुज प्राइड के पहले दिन को सफलतापूर्वक आयोजित किया। कार्यक्रम का विषय न्यू इंडिया : फोर्जिंग फ्यूचर्स, सेलेब्रेटिंग कल्चर रहा। इस मौके पर मुख्य शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा थे। उन्होंने शिक्षा को प्रगतिशील और समावेशी भारत के निर्माण की नींव बताते हुए स्कूल द्वारा इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। विशेष अतिथियों में ज्ञान चंद गुप्ता पूर्व स्पीकर, बंतो कटारिया और दीपक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। स्कूल मैनेजमेंट के कोचैयरमेन/डायरेक्टर प्रिंसिपल कृत सेराय, मैनेजिंग डायरेक्टर रीकृत सेराय, कोप्रिंसिपल मधुरीमा सेराय और राधिका पनिक्कर सेराय ने छात्रों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंध निदेशक रीकृत सेराय और राधिका पनिक्कर सेराय ने अतिथियों का स्वागत किया। डायरेक्टर प्रिंसिपल कृत सेराय और कोप्रिंसिपल मधुरीमा सेराय ने अभिभावकों को उनके अमूल्य समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों की उपलब्धियों को सम्मानित करते हुए 2023-24 के सीबीएसई टॉपर्स को पुरस्कार वितरित किए गए। मुख्य अतिथि ढांडा ने स्कूल प्रबंधन के साथ छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया। कक्षा 8 के छात्रों ने वर्ल्ड पीस कल्टीवेटिंग आ कल्चर ऑफ पीस विषय पर एक प्रेरणादायक प्रस्तुति दी। कक्षा 9 के छात्रों ने सस्टेनेबिलिटी और ग्रीनर टोमोरो विषय पर अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता के महत्व को रेखांकित किया गया। कक्षा 11 और 12 के छात्रों ने न्यू इंडिया की भावना को मंच पर जीवंत किया। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को नई ऊर्जा और विचारों से भर दिया। रीकृत सेराय ने कहा कि 48वें सतलुज प्राइड वार्षिक उत्सव ने न केवल छात्रों की उपलब्धियों को उजागर किया, बल्कि भविष्य के लिए जिम्मेदार और सशक्त नागरिकों को तैयार करने के स्कूल की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित किया।

Advertisement

Advertisement