For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

CBSE Class 10 Result : 93 प्रतिशत से अधिक छात्र उत्तीर्ण, लड़कियों ने बाजी मारी

01:56 PM May 13, 2025 IST
cbse class 10 result   93 प्रतिशत से अधिक छात्र उत्तीर्ण  लड़कियों ने बाजी मारी
Advertisement

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा)

Advertisement

CBSE Class 10 Result : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को जारी हुए जिसमें 93 प्रतिशत से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए और लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों से दो फीसदी अधिक रहा।

परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मंगलवार को यह घोषणा की। इस साल 93.66 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए, जो पिछले साल के 93.60 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है। इस बार 95 प्रतिशत लड़कियां परीक्षा में उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 92.63 प्रतिशत रहा।

Advertisement

‘ट्रांसजेंडर' उम्मीदवारों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत पिछले साल के 91.30 प्रतिशत के मुकाबले 95 फीसदी रहा। इस बार की परीक्षा में 1.99 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 45,516 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

वहीं, 1.41 लाख से अधिक उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए पूरक परीक्षा देनी होगी। सीबीएसई की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में कुल 23,71,939 परीक्षार्थी बैठे थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement