For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

CBSE: साल में दो बार होगी सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा

08:36 AM Jun 26, 2025 IST
cbse  साल में दो बार होगी सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी) : सीबीएसई के दसवीं कक्षा के विद्यार्थी 2026 से एक शैक्षणिक सत्र में दो बार बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे, हालांकि फरवरी में होने वाले पहले चरण की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा। मई में होने वाला दूसरा चरण उन छात्रों के लिए वैकल्पिक होगा, जो अपना प्रदर्शन सुधारना चाहते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा के लिए वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के मानदंडों को मंजूरी दे दी है।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, ‘पहला चरण फरवरी और दूसरा मई में आयोजित किया जाएगा। दोनों चरणों के परिणाम क्रमशः अप्रैल और जून में घोषित किए जाएंगे। पहले चरण में शामिल होना अनिवार्य होगा, जबकि दूसरा चरण वैकल्पिक होगा।
छात्रों को विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और भाषाओं में से किसी भी तीन विषयों में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने का मौका मिल सकेगा।’
शीतकाल में बंद रहने वाले स्कूलों के दसवीं कक्षा के छात्रों को किसी भी चरण में उपस्थित होने का विकल्प मिलेगा। शैक्षणिक सत्र के दौरान आंतरिक मूल्यांकन केवल एक बार किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement