For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नफे सिंह हत्याकांड में सीबीआई की जांच तेज

06:57 AM May 10, 2024 IST
नफे सिंह हत्याकांड में सीबीआई की जांच तेज
Advertisement

बहादुरगढ़, 9 मई (निस)
इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी हत्या के मामले में सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है। सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने नफे सिंह के परिजनों और वारदात में गोली लगने से घायल हुए गनमैन संजीत और भांजे संजय के परिवार वालों से भी केस को लेकर पूछताछ की। नफे सिंह के परिवार से सीबीआई अधिकारियों ने अलग अलग पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई को केस में 15 लोगों से हुई पूछताछ में अहम सुराग हाथ लगे हैं। हालांकि अभी तक सीबीआई ने एफआईआर में दर्ज आरोपियों से किसी तरह की कोई पूछताछ नहीं की है। पूछताछ करने वाले अधिकारियों में सीबीआई के डीएसपी और इंस्पेक्टर रेंक के अधिकारी शामिल हैं। सीबीआई ने लाइनपार थाना पुलिस अधिकारियों से भी केस की जानकारी ली है।
बता दें कि 25 फरवरी को बराही फाटक के नजदीक नफे सिंह राठी और उनके समर्थक जयकिशन दलाल की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी जबकि उनके भांजे संजय और गनमैन संजीत कबलाना गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले में लाइनपार थाना पुलिस ने भाजपा के कई नेताओं के के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। केस को लेकर एसआईटी सभी से पूछताछ कर चुकी है। अभी सीबीआई भी एफआईआर में दर्ज लोगों से भी पूछताछ करेगी। फिलहाल सीबीआई को मामले में कई अहम सुराग मिले हैं। जिनको लेकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। नफे सिंह के परिजनों से सीबीआई द्वारा को गई पूछताछ की पुष्टि भतीजे कपूर राठी ने की है। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने उनके परिवार के अलग अलग सदस्यों से केस के बारे में जानकारी ली है। केस की जांच को लेकर सीबीआई अधिकारी बहादुरगढ़ में लगातार पूछताछ कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×