सीबीआई करेगी आत्महत्या, रेप मामले की जांच
रोहतक, 29 अक्तूबर (निस)
शहर थाना क्षेत्र में हुए आत्महत्या व रेप के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। हाईकोर्ट के दखल के बाद सीबीआई मामले से जुडे़े दोनों केसों की जांच करेगी। बताया जा रहा है कि कुछ दस्तावेजों को जांच एजेंसी ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस मामले में एक तांत्रिक के खिलाफ केस दर्ज हुआ था, बाद में जांच अधिकारी ने अदालत को अप्राकृतिक मौत बताई थी, इसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा। बताया जा रहा है कि सात जून 2022 शहर थाना में 6 लोगों के खिलाफ अपहरण सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था, इसी तरह से दो जुलाई को एक अन्य केस दर्ज किया गया, जिसमें मौत व रेप संबंधित था, केस पीड़िता की सास के आरोपों के आधार पर दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि इलाज के नाम पर महिला को दवाई दी गई थी और पीजीआई में महिला की मौत हो गई।
स्थानीय कोर्ट ने भी पुलिस जांच पर सवाल उठाए थे और हाईकोर्ट ने भी टिप्पणी की है कि पीड़िता की मौत के संबंध में अजीब तथ्य रखें गए हैं, इसलिए स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवाई जाए।