मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर सीबीआई ने दर्ज की 3 और एफआईआर

08:55 PM Aug 31, 2021 IST

कोलकाता, 31 अगस्त (एजेंसी)केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में हाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामलों की जांच के तहत दो स्थानों में 3 नयी एफआईआर दर्ज की हैं। एजेंसी के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये मामले पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम में और कूचबिहार के सीतलकूची में दर्ज किए गए हैं। एजेंसी ने अब तक कुल 31 मामले दर्ज किए हैं। गौरतलब है कि राज्य विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद भाजपा ने सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा करने का आरोप लगाया था। इन घटनाओं में कई लोग मारे गए थे। भाजपा ने यह भी आरोप लगाया था कि राज्य के अनेक हिस्सों में कई पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों को नुकसान पहुंचाया गया और महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया गया। कलकत्ता हाईकोर्ट ने चुनाव बाद हिंसा पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की एक रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
एफआईआरचुनावबंगालसीबीआईहिंसा