रेल कोच फैक्टरी में सीबीआई की दबिश, एक अधिकारी गिरफ्तार
कपूरथला, 4 सितंबर (निस)
रेल कोच फैक्टरी कपूरथला में सीबीआई ने छापा मारकर भ्रष्टाचार के केस में मुख्य इंजीनियर को काबू किया है। बीती रात चंडीगढ़ से आई सीबीआइ की टीम ने छापा मारा। सीबीआई गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। सीबीआई ने बीती देर रात 2.30 बजे के करीब छापा मारा है। सीबीआई को उसेके कब्जे से लाखों रुपये व दस्तावेज बरामद हुए हैं। मुख्य इंजीनियर रेल कोच फैक्टरी में वर्कशॉप व बिल्डिंग आदि का काम देखते था। जानकारी मिली है कि किसी ठेकेदार की ओर से सीबीआई को इसके खिलाफ शिकायत दी गई थी। वहीं शिकायत करने वाले की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। इस बात की फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं कर रहा है लेकिन घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में है। सूत्रों की माने तो सीबीआई की टीम ने हिरासत में लिए अधिकारी के घर से लाखों रुपये की नकदी भी बरामद की है। सूत्र यह भी बताते हैं कि यह कार्रवाई आरसीएफ से संबंधित किसी ठेकेदार की शिकायत के बाद की गई है। इसकी जांच में अन्य अधिकारियों के भी घेरे में आने की उम्मीद है। इस बारे में कोई भी अधिकारी पुष्टि करने को फिलहाल तैयार नहीं है। आरसीएफ के पीआरओ जितेश कुमार ने बताया कि इस बारे उनके पास कोई लिखित आधिकारिक पत्र नहीं है लेकिन चर्चा हम भी सुन रहे हैं। उस अधिकारी का मोबाइल फोन देर रात से स्विच ऑफ आ रहा है और न तो अधिकारी ऑफिस आया और न ही हाजिरी लगी है।