मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तिरुपति लड्डू मामले में सीबीआई ने गठित की एसआईटी

07:11 AM Nov 06, 2024 IST

 

Advertisement

अमरावती, 5 नवंबर (एजेंसी)
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई ने तिरुपति लड्डू बनाने में कथित तौर पर जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल की जांच के लिए एक स्वतंत्र एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया। इस टीम में पांच अधिकारी हैं, जिसमें से दो केंद्रीय एजेंसी से, दो आंध्र प्रदेश पुलिस से और एफएसएसएआई का एक अधिकारी शामिल है। आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक चौधरी द्वारका तिरुमाला राव के मुताबिक, राज्य सरकार ने सीबीआई निदेशक की निगरानी वाली विशेष जांच दल के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और गोपीनाथ जेट्टी को नामित किया है। शीर्ष अदालत ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी और वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सदस्य वाईवी सुब्बा रेड्डी सहित अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई के बाद चार अक्तूबर के अपने आदेश में कहा था कि लड्डू (तिरुमाला मंदिर में पवित्र प्रसाद) बनाने में पशु चर्बी के इस्तेमाल के आरोप की एसआईटी द्वारा की जा रही जांच की निगरानी सीबीआई निदेशक करेंगे। एसआईटी, राज्य पुलिस द्वारा इस मुद्दे पर तिरुपति ईस्ट थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अपनी जांच शुरू करेगी।

Advertisement
Advertisement