मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रिश्वत मामले में CBI ने IRS अफसर को किया गिरफ्तार, मोहाली में पकड़ाई जा रही थी रकम

01:45 PM Jun 01, 2025 IST
सांकेतिक फोटो। पीटीआई फाइल फोटो

नयी दिल्ली, 1 जून (भाषा)

Advertisement

IRS officer arrested: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने करदाता सेवा निदेशालय में तैनात अतिरिक्त महानिदेशक अमित कुमार सिंघल को 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के 2007 बैच के अधिकारी सिंघल ने कथित तौर पर कुल 45 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। उन्होंने कहा कि 25 लाख रुपये की पहली किस्त शनिवार को मोहाली स्थित उनके आवास पर पहुंचाई जा रही थी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि रिश्वत मांगने के संबंध में शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और हर्ष कोटक नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो सिंघल के मोहाली स्थित आवास पर उनकी ओर से कथित तौर पर रिश्वत ले रहा था।

सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘रिश्वत मांगने के अलावा भुगतान न करने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई करने, भारी जुर्माना लगाने और उत्पीड़न की धमकी भी दी गई थी।''

सिंघल को नयी दिल्ली के वसंत कुंज स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। सीबीआई इस मामले में दिल्ली, पंजाब और मुंबई में कई स्थानों पर छापे मार रही है।

Advertisement
Tags :
bribery arrestedCBIHindi NewsIRS officer arrestedआईआरएस अधिकारी गिरफ्ताररिश्वत गिरफ्तारसीबीआईहिंदी समाचार