होशियारपुर में 140 करोड़ से लगेगा सीबीजी प्रोजेक्ट
चंडीगढ़, 24 सितंबर (हप्र)
राज्य में किफ़ायती दरों पर ग्रीन ऊर्जा की उपलब्धता को यकीनी बनाने के उद्देश्य से पंजाब सरकार द्वारा होशियारपुर जिले में 140 करोड़ रुपए की लागत के साथ कम्प्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) प्रोजेक्ट स्थापित किया जायेगा।
पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) द्वारा होशियारपुर जिले के गाँव बरोटी में प्रतिदिन 20 टन से अधिक सीबीजी क्षमता वाला प्रोजेक्ट अलाट किया है। इस प्रोजेक्ट के दिसंबर 2023 तक चालू होने की संभावना है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस प्लांट के लिए तकरीबन 40 एकड़ ज़मीन रखी गई है और यह प्लांट सालाना लगभग 49,350 मीट्रिक टन खेती अवशेष, औद्योगिक/म्युनिस्पिल वेस्ट की खपत करने के अलावा प्रतिदिन 91 टन जैविक खाद भी पैदा करेगा। इस प्रोजेक्ट से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर लगभग 200 व्यक्तियों को रोजग़ार भी मिलेगा।
श्री अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का उद्देश्य किसानों के लिए राजस्व का अतिरिक्त स्रोत पैदा करने के साथ-साथ सस्ती ग्रीन ऊर्जा की उपलब्धता, खेती अवशेष, पशुओं के गोबर के उपले और नगर निगमों के ठोस अवशेष के बेहतर प्रयोग को यकीनी बनाना है। यह पहलकदमी जहाँ रोजग़ार के मौके पैदा करेगी वहीं इससे राज्य के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।