For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बेहतर उपाय

08:40 AM Nov 03, 2024 IST
सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बेहतर उपाय
Advertisement

अम्बाला शहर, 2 नवंबर (हप्र)
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया नेे बताया कि जिला पुलिस द्वारा आमजन को साइबर अपराधों तथा उनसे बचाव बारे विभिन्न कार्यक्रम आयोजत कर विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि साइबर जागरुकता अभियान के तहत जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में सेमीनार व गोष्ठियों के माध्मय से लगातार लोगों को साइबर अपराधों के बारे जागरुक करें ताकि भविष्य में साइबर धोखाधड़ी व ठगी की पुनरावृति न होने पाए।
उन्होंने कहा कि हम टेक्नोलॉजी के दौर में इतनी तेजी से विकास कर रहे हैं कि इसके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जितनी तेजी से हम इस डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे हैं उतनी ही हम लोगों की इंटरनेट पर निर्भरता भी बढ़ रही है। इसके साथ साइबर अपराध के भी मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि व्हाट्सएप या ई.मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और बैंक संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा न करें क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि साइबर फ्राड से बचने के लिए सावधानी व सतर्कता ही बेहतर उपाय है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस अलग-अलग तरीकों से आमजन को जागरूक करने में जुटी है। पुलिस ने इस विषय के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। जिला पुलिस सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को जागरूक कर
रही है।
उन्होंने कहा कि जब भी किसी के साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुंरत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement