मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

24 किलो चूरापोस्त के साथ काबू

07:00 AM May 22, 2025 IST

पंचकूला, 21 मई (हप्र)
एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने भारी मात्रा में चूरा पोस्त के साथ एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान से चूरा पोस्त लाकर पंचकूला व इससे सटे हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रों में बेचता था। पुलिस ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम रेड पर थी तभी गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रक में चूरा पोस्त भरकर राजस्थान से पंचकूला के रास्ते बद्दी, हिमाचल प्रदेश जाएगा और और वह फिलहाल एचएमटी मुख्य रोड जीरकपुर शिमला रोड पर मौजूद है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स सैल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक ड्राइवर को काबू कर लिया। पूछताछ करने पर युवक की पहचान सुभाष, निवासी जिला सोलन के रूप में हुई। ट्रक की तलाशी लेने पर 24 किलो 420 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ।
डीसीपी क्राइम अमित दहिता ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि चूरा पोस्त कहां से लाता था और किन किन इलाकों में सप्लाई करता था। पुलिस यह भी पता करेगी कि आरोपी ने ड्रग तस्करी से कितनी प्रॉपर्टी खरीदी है।

Advertisement

Advertisement