वृद्धावस्था में मोतियाबिंद भी मुख्य समस्या : शर्मिला टैगोर
गुरुग्राम, 3 अक्तूबर (हप्र)
वेणु चेरिटेबल सोसायटी और आई इंस्टीट्यूट ने 2 अक्तूबर को, अपने संस्थापक डॉ. आर. सेठ. के जन्मदिवस पर अपना छठा अस्पताल एवं नेत्र चिकित्सा केंद्र खोला। प्रसिद्ध अभिनेत्री शर्मिला टैगोर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं और बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद विशिष्ट अतिथि थे।
वेणु की प्रबंध निदेशक तनुजा जोशी के मुताबिक, दुनिया का हर पांचवां नेत्रहीन व्यक्ति भारतीय है। भारत में 1.5 करोड़ नेत्रहीन लोगों में से 1.2 करोड़ लोग कॉर्नियल अंधेपन से पीड़ित हैं और इस संख्या में सालाना 25,000 नए मामले जुड़ते हैं। शर्मिला टैगोर ने दर्शकों को संबोधित करते हुए वेणु को नए नेत्र अस्पताल के लिए बधाई दी और कहा, ‘हमारे देश में बढ़ती जनसंख्या, जीवन प्रत्याशा में वृद्धि के साथ-साथ वृद्धावस्था में परेशान करती बीमारियों में भी बढ़ोतरी हो रही है, जिसमें आंखों की बीमारियां भी शामिल हैं, जहां मोतियाबिंद मुख्य समस्या है।’
विधायक राकेश दौलताबाद ने वेणु को बधाई देते हुए कहा, ‘पूरे लक्ष्य के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र उपचार के साथ गरीबों की सेवा करने की उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है।’ अकेले गुरुग्राम ने तीन दशकों तक वेणु की गुणवत्ता और समर्पित सेवा देखी है, जिसमें लगभग 50,000 नेत्र शल्य चिकित्साएं की गईं, जिनमें से 25% मुफ्त थीं। इस साल वेणु ने एक और नेत्र अस्पताल खोलने का अपना वादा पूरा किया है, इस बार बसई गांव, झज्जर रोड, गुरुग्राम में, ताकि नेत्र रोग संबंधी उपचार की आवश्यकता वाले लोगों को सर्वोत्तम देखभाल और उपचार मिल सके क्योंकि यह क्षेत्र एक प्रमुख कॉर्पोरेट केंद्र के रूप में उभर रहा है।