‘सैलजा के खिलाफ जातिगत टिप्पणी शर्मनाक’
करनाल (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड के पर्व सदस्य राजेन्द्र बल्ला ने कहा कि कुमारी सैलजा के खिलाफ जातिगत टिप्पणी बहुत ही निंदनात्मक ओर घृणात्मक कृत्य है। कुमारी सैलजा ने अपना संपूर्ण जीवन 36 बिरादरी के उत्थान के लिए ही समर्पित किया है। सैलजा 6 बार सांसद बनी और तीन बार की केंद्रीय मंत्री भी रही, परंतु कभी भी उन्होंने जाति-आधारित राजनीति नहीं की गई। सैलजा की हरियाणा के 36 बिरादरी की तरफ प्यार और स्नेह को देखते हुए ही कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पार्टी महासचिव और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया। पूर्व में भी कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा समय-समय पर उन्हें अहम जिम्मेदारियां दी गई, जैसे कि छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड राज्यों की प्रभारी और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष भी बनाया गया। कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर की नेता के खिलाफ जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल से पूरा हरियाणा व्यथित है। कुमारी शैलजा के विरुद्ध बोले गए अपशब्दों से देश व प्रदेश के दलित समाज के साथ-साथ सर्व समाज में भारी रोष है।