जाति जनगणना मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला : अनुराग ठाकुर
05:34 AM May 02, 2025 IST
हमीरपुर, 1 मई (निस)
Advertisement
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर मोदी सरकार द्वारा जाति जनगणना के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे सामाजिक न्याय की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम बताया है। अनुराग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीसीपीए की बैठक में सामाजिक न्याय से जुड़ा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है, जो सभी वर्गों के उचित प्रतिनिधित्व और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम है। सरकार ने आगामी जनगणना में जाति जनगणना को शामिल कर सर्वसमाज के कल्याण के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता का संदेश दिया है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने सत्ता में रहते हुए जातिगत जनगणना को रोका और वोट बैंक की राजनीति करते रहे।
Advertisement
Advertisement