मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सड़क दुर्घटना में घायलों का होगा कैशलेस उपचार : एसपी अभिषेक शेखर

07:09 AM Jun 05, 2025 IST

रामपुर बुशहर, 4 जून (हप्र)
पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर ने आज बताया कि भारत सरकार के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रदेश के लिए सड़क दुर्घटना में घायल लोगों के लिए कैशलेस उपचार सुविधा शुरू की गई है।उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को एक लाख 50 हजार रुपये की निःशुल्क वित्तीय सहायता 7 दिनों के लिए प्रदान की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कैशलेस योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल सभी भारतीय मूल के निवासी एवं विदेशी नागरिक शामिल किए गए हैं। अभिषेक शेखर ने बताया कि इस योजना को कारगर बनाने के लिए इ.डी.ए.आर मोबाइल एप्लिकेशन तकनीक का प्रयोग किया जाएगा ताकि सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध हो सके और गोल्डन आॅवर में दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है ताकि बहुमूल्य जानों को बचाया जा सके।

Advertisement

Advertisement