मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भुगतान न होने पर पंजाब के 600 निजी अस्पतालों में कैशलेस सेवाएं बंद

06:49 AM Sep 19, 2024 IST

संगरूर 18 सितंबर (निस)
पंजाब के निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम का प्रतिनिधित्व करने वाली पीएचएएनए पंजाब एसोसिएशन ने बुधवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी कैशलेस सेवाएं बंद करने का ऐलान कर दिया। इस फैसले की वजह पिछले छह महीने से लंबित भुगतान है। इस योजना के तहत पंजाब में 600 निजी अस्पताल जुड़े हुए हैं।
पीएचएएनए पंजाब के प्रतिनिधियों के अनुसार, यह घोषणा करने से पहले उन्होंने बकाया भुगतान के मुद्दों को हल करने के लिए राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (एसएचए) पंजाब के सीईओ और स्वास्थ्य मंत्री के साथ चर्चा की थी। भुगतान मंजूरी के 15 दिनों के भीतर भुगतान के बार-बार आश्वासन के बावजूद संकट को हल करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब जब कोई समाधान नजर नहीं आया और इलाज न करने पर दंडात्मक कार्रवाई का सामना करने के चलते ‘पीएचएएनए पंजाब’ ने आधिकारिक तौर पर इन सेवाओं को बंद कर दिया है।
एसोसिएशन का आरोप है कि एसएचए ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) का उल्लंघन करते हुए भुगतान में देरी की है और अब उसके पास अस्पतालों द्वारा सेवाओं से इनकार करने के खिलाफ कार्रवाई करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है।

Advertisement

Advertisement