For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Cashless Medical Facility कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू नहीं होने से बिजली पेंशनर्स नाराज

05:16 AM Dec 15, 2024 IST
cashless medical facility कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू नहीं होने से बिजली पेंशनर्स नाराज
गुरुग्राम में शनिवार को हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर धरना देते हुए। - हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 14 दिसंबर (हप्र)
Cashless Medical Facility हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम की मासिक बैठक सेवानिवृत सुपरिटेंडेंट जगदीश प्रसाद माथुर की अध्यक्षता में महरौली रोड स्थित बिजली निगम के विश्राम गृह में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में दिवंगत बिजली पेंशनर्स परिवार के सदस्य सुंदर दास गांधी की धर्मपत्नी सरोज गांधी की पुण्य आत्मा के लिए सभी ने खड़े होकर दो मिनट मौन धारण किया। एसोसिएशन के महासचिव बनवारी लाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बिजली पेंशनर्स को अभी तक कैशलेस चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाई है, जिससे सरकार के प्रति उनकी नाराजगी और आक्रोश बढ़ रहा है।

Advertisement

नहीं मिल रहा लाभ

Cashless Medical Facility शर्मा ने कहा कि बढ़ती उम्र के साथ पेंशनर्स को चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता है, लेकिन सरकार पिछले तीन वर्षों से कैशलेस सुविधा लागू करने की बात कर रही है, बावजूद इसके पेंशनर्स को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने पेंशनर्स को कॉम्यूटेशन पेंशन कोर्ट केस, नोशनल इंक्रीमेंट कोर्ट केस और पेंशन पोर्टल, आई कार्ड आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। बैठक को चंद्रपाल शर्मा, पीसी जैन, धनीराम, देवराज, रामेश्वर शर्मा, रमेश कुमार, वाईआर मनचंदा समेत अन्य पेंशनर्स नेताओं ने भी संबोधित किया।

पूर्व कर्मियों ने जताई नाराजगी

Cashless Medical Facility सभी ने कैशलेस चिकित्सा सुविधा का तुरंत क्रियान्वयन नहीं किए जाने पर सरकार के प्रति नाराजगी जताई। वक्ताओं ने पेंशनर्स की लंबित मांगों जैसे 65-75 वर्ष के पेंशनर्स की पेंशन में बढ़ोतरी, कैशलेस चिकित्सा सुविधा का शीघ्र लागू होना, फैमिली पेंशनर्स को एलटीसी की सुविधा और कार्यरत कर्मचारियों की तरह पेंशनर्स को मुफ्त बिजली यूनिट देने की मांग उठाई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement