For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रदेश में 14.94 करोड़ रुपये की नकदी, 47 करोड़ की शराब व मादक पदार्थ पकड़े

08:42 AM May 22, 2024 IST
प्रदेश में 14 94 करोड़ रुपये की नकदी  47 करोड़ की शराब व मादक पदार्थ पकड़े
Advertisement

चंडीगढ़, 21 मई (ट्रिन्यू)
भारत निर्वाचन आयोग के विशेष चुनाव खर्च पर्यवेक्षक बीआर बालाकृष्णन ने विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा चुनाव के दौरान शराब, मादक पदार्थों व अन्य सामान की जब्ती पर संतोष व्यक्त किया है और कहा कि 25 मई को हो रहे चुनाव में एजेंसियों को विशेष नाकों पर कड़ी निगरानी रखनी होगी। शराब फैक्ट्रियों पर भी पुलिस की निगरानी होनी चाहिए। बालाकृष्णन मंगलवार को यहां यूटी गेस्ट हाउस में हरियाणा व पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अब तक 14.94 करोड़ की नकदी और 47 करोड़ की शराब व मादक पदार्थ पकड़े गए। दोनों मिलाकर करीब 62 करोड़ रुपए का सामान जब्त किया गया। इसमें 14.94 करोड़ रुपये की नगदी भी शामिल है। यह कार्रवाई पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग तथा राजस्व आ सूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा की गई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement