मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

खिलाड़ियों को दिये 9.22 लाख के नकद पुरस्कार

07:25 AM Jun 15, 2024 IST
प्रतीकात्मक फोटो।
Advertisement

सिरसा, 14 जून (हप्र)
चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के खेल परिषद द्वारा विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को 9 लाख 22 हजार 500 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक के कार्यालय के कमेटी रूम में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेश बंसल सहित खेल परिषद के पदाधिकारी एवं कोच भी उपस्थित थे। कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने कहा कि वर्तमान युग में खिलाड़ियों को जोरअाजमाइश के साथ-साथ तकनीक पर भी ध्यान देना चाहिए। खेल परिषद् के अध्यक्ष प्रो. सुरेश गहलावत ने कुलपति को बताया कि इन खिलाड़ियों में वर्ष 2021-22 तथा 2022-23 के विजेता शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम, आॅल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम के साथ-साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप गेमस में विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर डॉ. अमित सांगवान, डॉ. बलदेव, डॉ. ओमदा, धर्मवीर सिंह, अशोक कुमार, कोच सविता ढांडा, कोच हंसराम, बॉक्सिंग कोच अनिल, रेसलिंग कोच अनिल, वुशु कोच अमरजीत, सतबीर सिंह, सुनील कुमार, जयपाल सिंह व लेखराम उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement