For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मारपीट कर लूटी नकदी, 22 के खिलाफ केस दर्ज

08:14 AM Jan 02, 2025 IST
मारपीट कर लूटी नकदी  22 के खिलाफ केस दर्ज
Advertisement

हथीन, 1 जनवरी (निस)
शादी समारोह से लौट रहे तीन लोगों का रास्ता रोककर मारपीट की गई। आरोपियों ने तीन हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया। उटावड़ थाना पुलिस ने नामजद सात नामजद सहित 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव अंधरौला निवासी कैफ ने बताया कि वह बूराका गांव के पूर्व सरपंच तारिफ व मलोखडा निवासी अलीम के साथ नूहं जिला के गांव जयसिंहपुर शादी समारोह में गए थे। वापस लौटते समय 30 दिसंबर को मलाई-लखनाका रोड पर 5-6 गाड़ियों में आए लोगों ने रास्ता रोक लिया। मारपीट कर तीन हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने तारीफ उर्फ फौजी, राहुल उर्फ चौडा, रूब्बी पहलवान, हारिस, अकरम, रफीक उर्फ रफ्फी और ईशा सहित 22 के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement