मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बावल में घर से दिनदहाड़े नगदी, आभूषण चोरी

09:08 AM May 23, 2025 IST
बावल के एक घर में चोरों द्वारा खंगाला गया संदूक व बिखरा पड़ा सामान। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र) :

Advertisement

बावल में चोरों ने दिनदहाड़े एक घर के ताले तोड़ डाले और वहां से लाखों रुपयों की नगदी व आभूषण चोरी कर ले गए। चोर 1.30 लाख रुपए कैश और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। मकान मालिक जयभगवान ने बावल थाने में शिकायत दर्ज कराई। जयभगवान ने बताया कि 19 मई को सुबह 10:30 बजे घर से अपने बच्चों के साथ पैतृक गांव शेखपुर गए थे। वे अगले दिन शाम 5:30 बजे वापस लौटे। घर पहुंचने पर देखा कि मेन गेट का ताला टूटा मिला। ऊपरी मंजिल के सभी कमरों के ताले भी टूटे हुए थे। अलमारी, संदूक और बेड का सामान बिखरा पड़ा था। शिकायत में बताया कि चोर करीब 1.30 लाख रुपए नकद ले गए। इसके अलावा 3 सोने की अंगूठियां, 2 सोने की चेन, एक गैस सिलेंडर और 42 इंच का टीवी भी चुरा ले गए। जयभगवान ने तुरंत 112 पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी करण सिंह ने बताया कि चोरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकडक़र चुराया गया सामान बरामद कर लिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement