मकान के ताले तोड़कर नकदी व सामान चोरी, मामला दर्ज
06:57 AM Feb 14, 2025 IST
रोहतक, 13 फरवरी (निस)
महम थाने के अंतर्गत गांव निंदाना में स्थित एक मकान के ताले तोड़कर चोर नकदी व सामान चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार गांव निंदाना निवासी सुनील ने बताया कि वह भारतीय सेना में कार्यरत है और अपने घर एक महीने की छुट्टी पर आया हुआ है। नौ फरवरी को अपने परिवार अपने रिश्तेदार के यहा गांव खिड़वाली गए हुए थे कि पीछे से चोर मकान के ताले तोड़कर एक लाख रूपये, कपड़े, बर्तन, कंबल, कागजात व अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना का पता उस वक्त लगा जब शाम को परिवार के सदस्य वापस घर पहुंचे तो देखा कि मकान के ताले टूटे हुए है और सारा सामान बिखरा पड़ा है।
Advertisement
Advertisement