यातायात में बाधा उत्पन्न करने पर होटल संचालक सहित 3 के खिलाफ मामले दर्ज
फरीदाबाद, 12 दिसंबर (हप्र)
लाइन चेंज करने, अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़ा कर जाम की स्थिति उत्पन्न करने के मामलों में संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने होटल संचालक सहित तीन लोगों पर मामले पंजीकृत किए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 11 दिसंबर को सूरजकुंड क्षेत्र में दिल्ली वाली मस्जिद, अनखीर के निकट एक होटल में शादी समारोह के दौरान होटल संचालक द्वारा यातायात व्यवस्था को ठीक प्रकार से व्यवस्थित न करने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर होटल संचालक के विरुद्ध थाना सूरजकुंड में, नेशनल हाईवे पर लेन चेंज के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सीकरी ने वाहन चालक के विरुद्ध थाना सेक्टर 58 में तथा सर्विस रोड एत्मादपुर पर लगी लोहे की ग्रिल को काटकर मीट की दुकान लगाकर सामान बेचने पर यातायात में बाधा उत्पन्न करने व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचने पर थाना सेक्टर 31 में मामले पंजीकृत किये गये हैं।