मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राशन डिपो दिलवाने के नाम पर 65 हजार ऐंठने के आरोप में केस दर्ज

10:20 AM Mar 05, 2024 IST

जगाधरी, 4 मार्च (निस)
राशन डिपो दिलवाने के नाम पर गांव मलिकपुर निवासी कैलाश चंद से 65 हजार रुपये ठग लिए गए। शिकायतकर्ता ने गांव मांडखेड़ी निवासी बालक राम पर यह ठगी करने का आरोप लगाया है। कैलाश चंद ने आरोप लगाया है कि आरोपी बालक राम ने खुद को डीएफ एससी विभाग का अधिकारी बताकर उससे यह धोखाधड़ी की है। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
गांव मलिकपुर निवासी कैलाश चंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने लडक़े राजीव कुमार के नाम से गांव में डिपो लेना चाहता था। इस दौरान उसकी मुलाकात गांव मांडखेड़ी निवासी बालक राम से हुई।
आरोपी ने उसे बताया कि वह डीएफ एससी विभाग में अधिकारी है। वह उसके लडक़े को गांव में डिपो अलाट करवा देगा। कैलाश चंद ने बताया कि उसने पिछले साल 6अक्टूबर को अपने लडक़े राजीव कुमार के नाम से डिपो लेने के बारे में दो बार फाइल तैयार कर बालक राम को दे दी थी। 18 अक्टूबर को बालक राम ने उसे फोन कर 50 हजार रुपये राशन के जमा कराने के लिए कहा। उसने 50 हजार रुपये जमा करा दिए। कैलाश ने बताया कि इसके बाद भी अलग-अलग करके उसे रुपये दिए। इसके बावजूद जब उनके बेटे को डिपो नहीं मिला तो उसने आरोपी से बात की। आरोपित ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। कैलाश ने बताया कि जब उससे रुपये वापस मांगे तो उसने इन्कार कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement