मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लूटपाट, हत्या करने को लेकर तीन के खिलाफ केस दर्ज

08:03 AM Jan 25, 2024 IST

रतिया, 24 जनवरी (निस)
मंगलवार देर शाम को गांव सरदारेवाला की पशु मंडी में फायरिंग कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस ने पशु मंडी के कैशियर की शिकायत पर तीनों हमलावरों के खिलाफ हत्या के अलावा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हमले में मारे गए पशु व्यापारी के पार्टनर जिशान निवासी छछरौली जिला सहारनपुर यूपी का पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में उपदेश कुमार ने उपरोक्त घटनाक्रम को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह सरदारेवाला की पशु मंडी में बतौर कैशियर लगा हुआ है। मंगलवार शाम को उनके साथ सुनील, कुलदीप सिंह बैठे थे तो इस दौरान ही 2 अज्ञात लड़के उनके कैबिन में आ गए, जबकि एक लड़का बाहर खड़ा हो गया। उन्होंने बताया कि तीनों के पास ही असला था, जिसमें से एक लड़के ने अपने रिवाल्वर को उसकी कनपटी पर लगा दिया, जबकि दूसरे लड़के ने देसी कट्टा कुलदीप की कनपटी पर लगा दिया। इस दौरान उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए नकदी देने की मांग की। इसके पश्चात उसकी हमलावरों से हाथापाई हो गई। इस दौरान हमलावारों ने उस पर फायरिंग की तो फायर के अनेक छर्रे उसके हाथ पर लग गए। उन्होंने बताया कि इस हाथापाई के दौरान बाहर खड़े तीसरे युवक ने भी फायरिंग शुरू कर दी, जिसके छर्रे धोलू राम के पांव पर लगे। आरोप लगाया कि इस दौरान उन्होंने जिशान को भी धक्का मार दिया, जिस कारण वह फर्श पर गिर गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि हालांकि जिशान को सरकारी अस्पताल में लाया जा रहा था तो रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आसपास के एकत्रित लोगों को देखकर बाहर खड़ा लड़का फायर करके भाग गया, जबकि 2 लड़कों सुरेश निवासी ढंढुर जिला हिसार तथा बलजीत निवासी सावरपुर को काबू कर लिया।

Advertisement

Advertisement