For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बुजुर्ग का मकान हड़पने के आरोप में 8 पर मामला दर्ज

10:35 AM Mar 18, 2024 IST
बुजुर्ग का मकान हड़पने के आरोप में 8 पर मामला दर्ज
Advertisement

जगाधरी, 17 मार्च (निस)
लोन कराने का झांसा देकर फाइनेंसरों ने बुजुर्ग महिला वीना रानी का मकान हड़प लिया। उन पर महिला के मकान की रजिस्ट्री अपने नाम कराने का आरोप लगा है। इसके रुपये भी आरोपियों ने बैंक में जमा कराए। बाद में चेकों की मदद से खुद ही निकाल लिए। शहर जगाधरी थाना पुलिस ने आठ लोगों पर केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार कमला नगर निवासी वीना रानी के मकान की फाइनेंस का कार्य करने वाले अग्रसेन चौक क्षेत्र निवासी अमनदीप सिंह, गुलशन, अमरदेव सिंह व पटडी मोहल्ला जगाधरी निवासी रोजी नागपाल ने धोखे से रजिस्ट्री अपने नाम करा ली। आरोपियों के साथ दो महिलाएं भी मिली हैं। आरोपियों ने उन्हें पहले ब्याज पर रुपये दिए थे। बाद में उनके मकान का लोन कराने का झांसा दिया। जिसके लिए एक्सिस व एचडीएफ सी बैंक के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर उनके बैंक में खाते खुलवाए और कोरे चेक पर साइन करा लिया। फिर साजिश के तहत खातों से लेन देन करते रहे। बाद में रजिस्ट्री पर हस्ताक्षर करवाकर रुपये खाते में जमा कराए और फिर चेक की मदद से पूरी रकम निकलवा ली। जिस मकान को धोखे से अपने नाम कराया गया। उसकी कीमत लगभग साढ़े 31 लाख रुपये है। जब आरोपियों से इस बारे में बात की तो उन्होंने कह दिया कि वह बैंक में नहीं गए और न ही उन्होंने रुपये निकाले। जब बैंक में बात की तो पता लगा कि आरोपी अमनदीप सिंह खुद बैंक में आया और चेक जमा कराकर रुपये निकाले थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×