मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ऐलनाबाद पालिका एमई , ठेकेदार सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज

07:33 AM Sep 28, 2023 IST

सिरसा, 27 सितंबर (हप्र)
फर्जी दस्तावेज पेश कर कोऑपरेटिव सोसायटी बनाने और टेंडर में गड़बड़ी करने के आरोप में ठेकेदार की कोर्ट में दायर इस्तगासा के आधार ऐलनाबाद थाना पुलिस ने पालिका अभियंता (एमई), ठेकेदार समेत 4 के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
ठेकेदार दिलीप कुमार ने ऐलनाबाद सब डिविजनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अशोक कुमार की अदालत में दायर इस्तगासे में बताया कि ऐलनाबाद नगरपालिका की ओर से 13 जुलाई 2023 को टेंडर आमंत्रित किए गए थे। जिसमें 5 कोऑपरेटिव सोसायटी ने टेंडर भरे। उसने भी टेंडर भरा था। जबकि विजय झूंथरा, उसके भानजे अंकुश ने भी टेंडर भरा। विजय झूंथरा के भाई की भी को-ओपरेटिव सोसायटी और ठेकेदार अजीत भादू की भी कोऑपरेटिव सोसायटी है। इस्तगासे में दिलीप कुमार ने बताया कि आरोपियों ने नगर पालिका ऐलनाबाद के एमई संजय बंसल के साथ मिलकर टेंडर में धांधली की और उसे टेंडर से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि ठेकेदार अंकुश द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेज फर्जी है। अंकुश को विजय झूंथरा ने लेबर दर्शा रखा है, जबकि अंकुश की अपनी सोसायटी की करोड़ों रुपये की टर्नओवर है। कोर्ट में दाखिल इस्तगासे में ठेकेदार अजीत भादू पर भी फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement