आपरेशन के दौरान महिला की मौत मामले में 3 डाक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज
फरीदाबाद, 21 जनवरी (हप्र)
आपरेशन के दौरान एनेस्थीसिया की ज्यादा मात्रा देने से एक वृद्धा की मौत हो गई। महिला को कूल्हे की हड्डी के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
पुलिस ने तीन डॉक्टरों सहित अन्य के खिलाफ इलाज में लापरवाही से मौत के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। संजय कॉलोनी निवासी विजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया वह यहां परिवार के साथ रहते हैं। 20 अगस्त 2023 को उनकी मां दयावती 66 वर्षीय नहाने के दौरान बाथरूम में फिसल गई।
परिजनों ने उन्हें सेक्टर-55 सामुदायिक भवन के पास स्थित ऑर्थो वन अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहां मौजूद डॉक्टर ने कूल्हे में फ्रैक्चर बताया और कहा कि ऑपरेशन करना पड़ेगा। 22 जनवरी को 3 डॉक्टरों व अन्य ने उनकी मां का ऑपरेशन शुरू किया।
दो घंटे के आपरेशन में डॉक्टरों ने साढ़े तीन घंटे लग गए। इसके बाद डॉक्टर पंकज तुली ने विजय को आप्रेशन थियेटर में बुलाया और कहा कि माताजी की हालत खराब होती जा रही है। विजय का दावा है कि मां की हालत का कारण पूछने पर डॉक्टर ने कहा गलती से एनेस्थीसिया की ओवरडोज हो गई। इस कारण ब्लड प्रेशर कम हो गया है। कुछ देर बाद ही माता का देहांत हो गया।