भाजपा नेताओं के बीच छींटाकशी का मामला : सफीदों में कई लोग बोले- डॉक्टर अरविंद शर्मा ओछी हरकत के लिए माफी मांगें
सफीदों, 12 मार्च (निस)
हरियाणा विधानसभा में मंगलवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा द्वारा भाजपा विधायक रामकुमार गौतम पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने की कड़ी निंदा करते हुए बुधवार को लोगों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने अरविंद शर्मा का इस्तीफा मांगा और कहा कि वे इस मामले में माफी मांगें।
सफीदों जिला बनाओ समिति के प्रधान सुभाष जैन, जो राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं ने कहा कि सफ़ीदों के विधायक पर डॉ. अरविंद शर्मा की अमर्यादित टिप्पणी घटिया हरकत है। इससे केवल भाजपा ही नहीं, समूचे हरियाणा की किरकिरी हुई है। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कविता शर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों का रवैया महिलाओं के साथ भी ऐसा ही रहा तो क्या होगा।
पिछड़े वर्ग नेता सत्यवान सैन व रामफल कश्यप, कर्मकांडी ब्राह्मण सभा के प्रतिनिधि संजीव गौतम, हरियाणा अध्यापक संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सतबीर शर्मा, कौशिश के प्रतिनिधि विनोद कौशल, नवीन भम्भेवा व सोमा पहलवान ने विधायक रामकुमार गौतम के साथ बदसलूकी के लिए डाक्टर अरविंद शर्मा से इस्तीफे की मांग की।
जानकारी अनुसार मंगलवार को विधानसभा के सत्र में सफ़ीदों के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने अपने इलाके की अनेक समस्याओं की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करना था।