मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनएसडीसी सेंटर पर प्रशिक्षण भागीदार के खिलाफ फंड दुरुपयोग का केस दर्ज

07:11 AM Feb 15, 2025 IST

खरखौदा (सोनीपत), 14 फरवरी (हप्र)
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के सेंटर पर प्रशिक्षण भागीदार (ट्रेनिंग पार्टनर) पर फंड के दुरुपयोग का आरोप लगा है। एनएसडीसी के उपाध्यक्ष ने प्रशिक्षण भागीदार के खिलाफ जालसाजी, आपराधिक विश्वासघात, संपत्ति के दुरुपयोग और धोखाधड़ी से संबंधित गंभीर आरोपों को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है।
उपाध्यक्ष आलोक जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेंटर को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत प्रशिक्षण भागीदार के रूप में मान्यता प्राप्त थी। इसके तहत खरखौदा के एक निजी स्कूल को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में पंजीकृत किया गया था लेकिन निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। एनएसडीसी के निरीक्षकों ने 6 नवंबर, 2024 को औचक निरीक्षण के दौरान पाया था कि 66 उम्मीदवारों की उपस्थिति आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली पर फर्जी तरीके से दर्ज की गई थी। एनएसडीसी का आरोप है कि आरोपी ने प्रशिक्षण योजना के तहत जारी धन का दुरुपयोग किया और गलत तरीके से उपस्थिति दर्ज कराकर वित्तीय लाभ उठाने की कोशिश की।

Advertisement

नहीं मिला संतोषजनक जवाब

एनएसडीसी का आरोप है कि निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें इस फर्जीवाड़े पर स्पष्टीकरण मांगा गया था। हालांकि आरोपी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अब, एनएसडीसी ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

Advertisement
Advertisement