मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करंट से बच्चे की मौत पर मामला दर्ज

05:56 AM Nov 17, 2024 IST

बहादुरगढ़, 16 नवंबर (निस)
वार्ड 13 स्थित वीर सावरकर पार्क में करंट लगने से हुई बच्चे की मौत के मामले में थाना शहर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उधर पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद शनिवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौंप दिया है। इस हादसे को लेकर परिजनों के अलावा वार्ड के लोगों में भी रोष देखने को मिल रहा है और इस लापरवाही के लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर मूल का लवकुश यहां बहादुरगढ़ की बैंक कॉलोनी में रहता है। वह कपड़ों पर इस्त्री करता है। लवकुश का बड़ा बेटा प्रिंस शुक्रवार की शाम को कॉलोनी में स्थित वीर सावरकर पार्क में खेलने गया था। पार्क के एक हिस्से में सबमर्सिबल की तार चालू हालत में पड़ी थी। दुर्घटनावश बच्चा तार के संपर्क में आ गया और उसे करंट लग गया। उसे बहादुरगढ़ के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
मृतक बच्चे के पिता लवकुश, ताऊ व अन्य परिजनों ने कहा कि इस लापरवाही के लिए कौन जिम्मेवार है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके लिए वे आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ेंगे।

Advertisement

नगर परिषद-वेलफेयर एसोसिएशन एक दूसरे को बता रहे जिम्मेदार

मासूम की मौत के बाद नगर परिषद और वेलफेयर एसोसिएशन एक दूसरे के सिर पर ठीकरा फोड़ने में लगे हुए हैं। पहले करंट लगने से यहां एक बंदर की भी मौत हो चुकी है, मगर उससे भी जिम्मेवार लोगों ने कोई सबक नहीं लिया । मृतक बच्चे के पिता लवकुश ने कहा कि हादसे की जिम्मेवार चाहे नगर परिषद बहादुरगढ़ हो या फिर इस पार्क में रखरखाव करने वाला ठेकेदार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने इस संबंध में धारा 106 बीएनएस के तहत थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement
Advertisement