मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बगैर इजाजत प्रदर्शन करने पर मामला दर्ज

08:28 AM Jun 18, 2025 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 जून (हप्र)
आईएसबीटी-43 चंडीगढ़ में बिना अनुमति के प्रदर्शन करने के आरोप में परिवहन निदेशक एसएच प्रद्युम्न सिंह की शिकायत पर सेक्टर-36 थाना पुलिस ने सीटीयू के छह कर्मचारियों समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि यह प्रदर्शन गत 16 जून को किया गया था, जिसमें कर्मचारी चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) की नीतियों और लंबित मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए थे। पुलिस ने जिन कर्मचारियों के नाम मामला दर्ज किया है उनमें चालक और परिचालको समेत अन्य अज्ञात प्रदर्शनकारी शामिल हैं। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, ये कर्मचारी और अन्य प्रदर्शनकारी बिना किसी वैध अनुमति के आईएसबीटी-43 परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे थे, जिससे न केवल सार्वजनिक व्यवस्था बाधित हुई, बल्कि यातायात और बस सेवाओं में भी अवरोध उत्पन्न हुआ।

Advertisement

Advertisement