हक के लिए शांतिपूर्वक बात रखने पर केस, लोकतंत्र का हनन : दीपांशु बंसल
पिंजौर, 5 दिसंबर (निस)
एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपांशु बंसल एडवोकेट ने पुलिस महानिदेशक, कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर पुलिस से मांग की है कि गत् दिवस कालका थाने में दर्जनों लोगों पर दर्ज किए केस को जनहित में रद्द किया जाये। उन्होंने दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही करने की भी मांग की। पिंजौर में जारी बयान में दीपांशु ने कहा कि पुलिस द्वारा दर्ज यह पर्चा नियमों के विरुद्ध है क्योंकि लोग केवल अपने हकों के लिए कालका के एक युवक की मौत के बाद पीड़ित परिजनों के साथ कालका गांधी चौक की सड़क पर इंसाफ की गुहार लगाने के लिए शांतिपूर्वक एकत्रित हुए थे। दीपांशु बंसल ने कहा कि लोग हिट एंड रन मामले में आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन लोगों से किसी आमजन को कोई दिक्कत नहीं हुई जबकि वर्तमान मुकदमा दर्ज कर आम लोगों की आवाज को दबाने का प्रयास न केवल लोकतंत्र बल्कि मौलिक अधिकारों का भी हनन है।