मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किरायेदारों की पुलिस वेरिफिकेशन न कराने पर केस दर्ज

07:03 AM Dec 09, 2024 IST

मोहाली, 8 दिसंबर (हप्र)
गांव कुंभड़ा में किरायेदारों की पुलिस वेरिफिकेशन और रेंट एग्रीमेंट न करवाने पर मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला फेज-8 थाने में दर्ज हुआ है। मकान मालिक की पहचान परवीन कुमार निवासी सेक्टर-45सी चंडीगढ़ के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एएसआई केवल कृष्ण के बयान पर बीएनएस की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले कुंभड़ा गांव में दो युवकों की प्रवासी युवकों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। जिन प्रवासी मजदूरों ने हत्या की थी उनकी पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुई थी। उस समय भी पुलिस ने मालिक मकान पर मामला दर्ज किया था। बता दें कि एसएसपी ने सख्त निर्देश हुए हैं कि पीजी या मकान मालिक किरायेदारों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं अन्यथा उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement